Rajasthan; नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी के नेताओं पर किया सियासी पलटवार

Rajasthan

Rajasthan //नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी के नेताओं पर किया सियासी पलटवार; कहा- डांगा मुझे गालियां दे रहा है; पूनिया को मैंने जितवाया था; डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा के पैर पकड़े

rajasthan
Rajasthan

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी के नेताओं पर सियासी पलटवार किया है। बेनीवाल ने कहा- गोविंद सिंह डोटासरा तो किरोड़ीलाल मीणा के पैर पकड़े बैठे थे। खुद डॉक्टर किरोड़ी ने मुझे बताया था कि यह तो घर

आकर पैर पड़ गया, क्या करूं? मैंने उनसे कहा कि आप जानो, आपने स्टैंड लिया है।

बेनीवाल ने कहा- वसुंधरा राजे अगर पर्ची खोल कर चबा जाती तो खुद सीएम बन जाती। कौन देख रहा था पर्ची भजनलाल शर्मा की है या किसकी है। वसुंधरा राजे को कितना बेबस किया गया होगा। पर्ची पर भजनलाल शर्मा का

नाम लिख कर उनसे नाम पढ़वाया। उस वक्त चेहरा देखा था, क्या भाव थे?

बेनीवाल ने कहा- बीजेपी उम्मीदवार रेवंतराम डांगा आज गालियां दे रहा है। यह डांगा मेरे से 20-20 रुपए डीजल-पेट्रोल के लिए ले जाता था। यह 1998-99 में मेरे पास आया था। 20 रुपए के लिए लड़ पड़ता था कि यह फटा हुआ

नोट चलेगा नहीं। यह आदमी इतनी बकवास कर रहा है कि हनुमान को मैंने बनाया। छठी पास नहीं, तूने कहां से बनाया।

Rajasthan

मैं यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष रहा हूं। मेरे पिताजी 77 में विधायक थे, मैं जयपुर पढ़ा ,राजधानी में राजनीति की। डांगा मेरा मुकाबला कैसे कर लेगा। मेरे वहां बैठता था, उसने छोटा-मोटा ज्ञान मेरे से ले लिया। पीठ में छुरा घोंप कर

दुश्मनों की गोद में जाकर बैठ गया।

बेनीवाल ने कहा- गालियां देने वालों का भी इलाज करेंगे। इनका इलाज 13 से 23 नवंबर के बीच करेंगे। ये लोग उस नेता के मंच से मुझे गालियां दे रहे थे, जो मेरी वजह से जीता। सतीश पूनिया 2018 में मुझे प्रणाम करके जीता

था। लगातार चुनाव हार रहा था, मैंने मदद की। रिछपाल मिर्धा भी अपने बेटे विजयपाल के लिए रात में गुपचुप आए थे। मेरे पांव पकड़ने जा रहे थे। मैंने रोका कि यह क्या कर रहे हो आप बड़े हो।

बेनीवाल ने कहा- ज्योति मिर्धा को मैं और पूर्व विधायक रूपाराम लाए थे। झगड़ा रूपाराम और ज्योति का था। रूपाराम ने कहा था कि ज्योति को हरवाना पड़ेगा। यह बहुत उड़ने लग गई। हम सबको तंग कर रही है। रूपाराम

की उधारी लड़ाई लेकर मैं बीच में कूदा।

बेनीवाल ने कहा- पेपर लीक करने वालों को जेल भिजवाएंगे। दुर्भाग्य से हमारे लोग समझदार नहीं है, बात बिगड़ने के बाद याद करते हैं। मेरे सिंबल से जीते हुए लोग अगर यह कहे कि हनुमान के पास क्या है तो समझ लीजिए

हनुमान की ही पार्टी बनी थी। हनुमान की फोटो लगाकर क्यों जीते थे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; डोटासरा ने बेनीवाल के लिए कहा- वह बेटियों को गाली देते हैं। यह बर्दाश्त नहीं ; बेनीवाल अपने परिवार के लिए संघर्ष कर रहे हैं

Rajathan//भीलवाड़ा में धीरेन्द्र शास्त्री ने श्रीनाथजी के मंगला की झांकी के दर्शन किए; कहा- धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति करना अपराध

Rajasthan; रामगढ़ के बड़ौदामेव में कांग्रेस ने आर्यन के समर्थन में की बड़ी सभा ; भरतपुर सांसद संजना जाटव ने झोली फैलाकर मांगे वोट

Rajasthan; राज्यश्री कुमारी ने राहुल गांधी के बयान को आधारहीन और स्तब्ध करने वाला बताया

Rajasthan; सर्राफा व्यापारी के साथ हाईवे डकैती के 02 मुख्य आरोपी गिरफतार मुख्य आरोपियों पर था 10-10 हजार का ईनाम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *