Rajasthan; ग्राम पंचायत कवाई सालपुरा और जल विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है “

rajasthan

Rajasthan// ग्राम पंचायत कवाई सालपुरा और जल विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है “

rajasthan
rajasthan

स्टेट हाईवे के समीप गौरव पथ पर ग्राम पंचायत जल विभाग की लापरवाही के कारण पूरा गौरव पथ कीचड़ से भरा हुआ है यह गौरव स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे को मिलता है| पूरे गौरव पथ पर दिन भर पानी भरा रहता है पैदल चलने वाले नागरिक और स्कूल के बच्चों को कीचड़ में होकर स्कूल और घर जाना पड़ता है| जल विभाग द्वारा नल की फटी हुई पाइपों को कर्मचार देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है|

 

गौरव पथ पर पानी की निकासी और नालियों के नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों का गंदा पानी गौरव पथ पर पल रहा है| समीप देवस्थान होने के कारण  दिनभर लोगों का आवागमन होता रहता है जो लोग पूजा करने जाते हैं| उन्हें भी कीचड़ में होकर जाना पड़ता है  ग्राम पंचायत सालपुरा द्वारा सफाई का नाम पर लाखों का बजट सरकार द्वारा दिया जाता है| लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते कव्वाली सालपुरा में जगह कचरा के देर और रेवड़िया लगी हुई है| सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम पंचायत

rajasthan
rajasthan

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; में उपचुनावों को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज; कहा- कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *