JODHPUR // जोधपुर में स्मार्ट बिजली मीटर बंद करने की मांग तेज, युवा कांग्रेस ने कलेक्टर ऑफिस पर किया प्रदर्शन

जोधपुर में युवा कांग्रेस देहात द्वारा जोधपुर में जनता के भारी विरोध के बावजूद जोधपुर डिस्कॉम के ठेकाकर्मियों द्वारा लगातार लगाए जा रहे है। स्मार्ट बिजली मीटर के विरोध में इसको पूर्णतया बंद करवाने की मांग को लेकर आज सोमवार 14 जुलाई को जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव।

प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, नरेश जोशी,पूर्व विधायक मनीषा पंवार के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने कहा स्मार्ट मीटर को लेकर राजस्थान की जनता में भारी रोष है। परन्तु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर आमजन की बात रखी युवा कांग्रेस किसानों व आमजन के जनहित के मुद्दों की लड़ाई निरंतर लड़ती रहेगी।
इस दौरान लियाक़त अली,अख्तर खान,अरविन्द गहलोत, हाशन खान, असलम खान, अरसद चौहान,सहाबाज खान,भरत आसेरी,हेमंत शर्मा, पूर्णप्रकाश मेघवाल,इस्तियाक अली राजू,दिनेश परिहार,मनीष बिश्नोई, कैलाश खिचड़, अर्जुन सिंह बोचावत,अभिमन्यु चौधरी, इंद्रजीत सारण, ठाकुर बिश्नोई,महिपाल जाखड़, गोपाल वर्मा, अजय सिंह कचवाहा, सुनील मेघवाल, गौतम सैन,राहुल मेघवाल, राजू चौहान, महेंद्र जलवानी इत्यादि के साथ कई युवा कांग्रेस देहात के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
TONK // श्रावक बने श्रद्धावान, क्रियावान और विवेकवान – धर्मसभा में संदेश