BANSWARA // इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का कमाल: स्क्रैप से तैयार की टू-सीटर कार, 1 लीटर में दौड़े 40 किमी

बांसवाड़ा की यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 4 मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने कबाड़ से टू-सीटर ओपन कार बना दी। इसे स्टूडेंट ने ‘रस्टरनर’ नाम दिया है। बुधवार को कैंपस में प्रोजेक्ट की पहली राइड के बाद कुलगुरु ने इसे शानदार एप्रोच कहकर तारीफ की। राइड देखने के बाद कुलगुरु प्रो. के.एस. ठाकुर ने इस उपलब्धि की सराहना की और कहा- यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग शिक्षा में प्रैक्टिकल अप्रोच और कम संसाधनों में नवाचार का शानदार उदाहरण है।

रचित जैन, जतिन पांचाल, खुशदीप सिंह और नन्नू खराड़ी चारों अंतिम वर्ष के छात्र हैं। अपने फाइनल ईयर प्रोजेक्ट के तहत इन स्टूडेंट ने यह अनूठा चौपहिया वाहन बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया है। रस्टरनर की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक है। एक लीटर पेट्रोल में यह 40 किमी का सफर तय कर सकती है।
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हिमांशु पंड्या ने बताया- चारों स्टूडेंट ने वाहन का डिजाइन और निर्माण खुद किया है। यहां तक कि वेल्डिंग, वायरिंग और असेंबल करने के काम भी अपने स्तर पर किए हैं। इस प्रोजेक्ट को मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों डॉ. जिग्नेश पटेल, नितिन स्वर्णकार और हिमांशु पंड्या के मार्गदर्शन में पूरा किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बासंवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर में दहेज प्रताड़ना का मामला, विवाहिता को चलती गाड़ी से फेंका