Jaipur// रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान रविवार दोपहर जयपुर पहुंचे। वह जयपुर एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने मूंछें बढ़ा रखी है। गाड़ी में बैठते ही वे अपनी मूंछों को ताव देते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक वे साउथ की फिल्म कुली की शूटिंग के लिए जयपुर आए हैं। यहां से वे सांभर के लिए निकल गए। सांभर में फिल्म के अहम सीन फिल्माए जाएंगे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रजनीकांत नजर आएंगे। वे जल्द ही फिल्म यूनिट से जुड़ेंगे।
jaipur
बता दें कि आमिर और रजनीकांत 30 साल बाद एक साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों बॉलीवुड फिल्म आतंक ही आतंक में साथ में नजर आए थे। कुली फिल्म में आमिर एक स्पेशल कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार नजर आएंगे।
जानकारी के मुताबिक जयपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शनिवार और रविवार को फिल्म के अहम सीन नाहरगढ़ में फिल्माए गए। इस दौरान टीम नाहरगढ़ की छत पर नजर नजर आई।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com
Rajasthan// जयपुर में तीन दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को बदला गया
Rajasthan// PM नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर , राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे:
Rajasthan// राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों का जायजा लिया
Rajasthan// गृह मंत्री जोधपुर पहुंचे BSF 60वें स्थापना दिवस समारोह में
Rajasthan// जयपुर में हुआ हादसा , कंटेनर ने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों को कुचला,