Jaipur//जयपुर की सीएसटी टीम व सोडाला थाना पुलिस द्वारा गैंगवॉर में रिवेंज मर्डर की प्लानिंग का खुलासा

Jaipur//पुलिस थाना सोडाला में अवैध हथियार रखने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार चार देशी कट्टे व 17 जिन्दा कारतूस बरामद किए
Jaipur//पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कवरिंया के नेतृत्व में सीएसटी टीम के द्वारा लूट डकैती की वारदात को अन्जाम देने वालों एवं अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध आसुचना संकलन एवं इलाके में निगरानी रखी जा रही थी प्राप्त सूचनाओ पर पुलिस थाना सोडाला की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, बदमाश अवतार उर्फ अजित, विनोद उर्फ मनोज,सलिम,सुरत सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चार देशी कट्टे व 17 जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता अर्जित की गई
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chittaurgarh//सीकर सदर थाने में पदस्थापित कांस्टेबल अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार
Tonk//टोक/पूजन के साथ समर्थन मूल्य पर सरसों व चना खरीद शुरु