Jaipur//जयपुर पुलिस वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो शातिर वाहन चोर अब्दुल वाहिद व तैयब व दो खरीददार अनवर व युसफ को गिरफ्तार किया , वाहन चोरो ने जयपुर शहर में लोडिंग वाहन टाटा ऐसी चोरी करने की दर्जन भर वारदात कबुली, जयपुर शहर के टांसपोर्ट नगर,गलता गेट,ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रों चोरी करना स्वीकार किया,
Jaipur//गिरफ्तार आरोपीयों से वाहन चोरों और खरीददारो से चार टाटा ऐसी लोडिंग वाहन जब्त किए, टांसपोर्ट थाना अधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई,वाहन चोरों के आने व जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जाकर प्राप्त फुटेज व मुखबीर खास की सुचना पर आरोपी अब्दुल वाहिद , मोहम्मद तैयब व खरीददार अनवर व युसूफ को गिरफ्तार कर चार लोडिंग टेंपो को बरामद किया गया, दोपहिया वाहन चोरों व खरीददारो से पूछताछ जारी है,अन्य वारदातों का बड़ा खुलासा होने की संभावना है
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Bikaner : बीकानेर जिले में SHO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, खाजूवाला कोर्ट में पेश करने के आदेश