jaipur में शेरनी ने शावक को जन्म दिया:देखरेख और फीडिंग से बनाई दूरी, केयर यूनिट में किया शिफ्ट

jaipu

jaipur में शेरनी ने शावक को जन्म दिया:देखरेख और फीडिंग से बनाई दूरी, केयर यूनिट में किया शिफ्ट

jaipur
jaipur

https://x.com/CRajsthan20377

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा ने देर रात एक शावक को जन्म दिया। शेरनी तारा ने शावक की देखरेख और फीडिंग नहीं करवाई। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने शावक को नियो नेटल केयर यूनिट में रखा है।

वन विभाग ने अधिकारी ने बताया- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा ने रात करीब 1:15 बजे शावक को जन्म दिया। शेरनी तारा की ओर से शावक की केयर नहीं की जा रही थी। शावक की देखरेख नहीं करने के साथ ही शेरनी तारा ने शावक को फीडिंग भी नहीं करवाई।

वन विभाग की टीम ने शावक की देखरेख के लिए रात करीब 3:30 बजे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। बायोलॉजिक पार्क के ही नियो नेटल केयर यूनिट में शावक को रखा गया है। शावक की स्थिति सामान्य है। डॉक्टर व स्टाफ की ओर से गहनता से मॉनिटिरिंग की जा रही है। फिलहाल उसे वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में ही रखा जाएगा। ताकि उसे स्वस्थ एवं सुरक्षित रखा जा सके।

प्रदेश की पहली नाहरगढ़ लायन सफारी में तीन लायन लाए गए थे। शेरनी तेजिका के ये तीनों शावक तेजस, त्रिपुर और तारा हैं। शेरनी तारा का भी जन्म मई-2017 में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ही हुआ था। शेरनी तेजिका की मौत हो चुकी है। शेर तेजस और त्रिपुर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके चलते ही लायन सफारी की अकेले शेरनी तारा शान बनी हुई है।

jaipur में ऐप से दोस्ती कर युवती से रेप:घर से भगाकर की झूठी शादी, लाखों के गहने-कैश लेकर भागा

jaipur में पड़ोसी ने बच्चे के साथ किया गलत काम:घर आकर रोने लगा, दादी ने पूछा तो बताई युवक की हरकत

rajasthan राजनीतिक नियुक्तियां कर सरकार ने वापस लिया आदेश:निकायों में 550 पार्षदों की नियुक्ति के आदेश को रद्द किया; एक दिन पहले ही दिया था ऑर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *