Dholpur//धौलपुर में महिलाओं का शराब ठेके पर अनोखा विरोध प्रदर्शन

Dholpur//धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में भामतीपुरा मोहल्ले में शराब के ठेके के विरोध में महिलाएं ठेके के बाहर धरने पर बैठ गई हैं। शुक्रवार को भी महिलाओं ने ठेके के बाहर प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर शराब ठेकेदार की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया।
Dholpur//हनुमान जन्मोत्सव के दिन मोहल्ले में शराब का ठेका खुलते ही महिलाएं ढोल मजीरे लेकर ठेके के गेट पर धरने पर बैठ गई। आबकारी निरीक्षक की मौजूदगी में महिलाओं ने ठेके के बाहर ही भजन कीर्तन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रही महिलाएं मोहल्ले में शराब का ठेका खुलने का विरोध जता रही है। विरोध के चलते शुक्रवार को महिलाओं ने ठेके के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसको लेकर थाने में महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में स्कूल मंदिर और मस्जिद होने के बावजूद भी नियम के विरुद्ध ठेका खुलवाया गया हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को उन्होंने प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा ठेका शिफ्ट करने के लिए 3 दिन का समय मांगा गया था। इसके बावजूद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए शनिवार सुबह फिर से ठेका खोल दिया गया हैं। महिलाओं ने बताया कि जब तक ठेका बंद नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
धौलपुर से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Banswara//बांसवाड़ा /भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक पर 1008 कलशों से दुग्ध का अभिषेक किया गया।