CHURU// राजस्थान में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, 2 लोगों की हुई मौत

CHURU

CHURU// चूरू के राजलदेसर गांव के पास फाइटर जेट क्रैश हुआ

CHURU
CHURU

चूरू के गांव में मलबा बिखरा, शव के टुकड़े मिले

राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में प्लान क्रैश हुआ। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई। मौके पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है। हादसे से गांव में अचानक हड़कंप मच गया, और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
बता दे की स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़ क्रैश हुआ विमान जगुआर ट्विन-सीटर लड़ाकू विमान बताया जा रहा है जो ट्रेनिंग मिशन पर था. हादसे में विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल से पायलट सहित दो शव बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में थे. शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया सेना और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में चल रही है.

 

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है, इसमें दो लोगों की मौत हुई है. मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया है. मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव मिले हैं। जैसे ही हादसे की खबर सुनकर कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है, ताकि घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की जा सके।

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

ALWAR// बीएलओ द्वारा कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

BIKANER// बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ऑनर एसोसिएशन ने मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क में लगाए 400 पौधे

ALWAR// सरिस्का CTH विवाद में गरमाई ज़िला परिषद बैठ

JAIPUR// जयपुर एसीबी की जयपुर में बड़ी कार्रवाई

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *