Bikaner//खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा गुरुवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के नापासर नगरपालिका परिसर में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने

Bikaner//जनसुनवाई में सभी प्रशासनिक अधिकारी सभी आवश्यक सूचनाओं और दस्तावेजों के साथ उपस्थित थे। दिनभर जनसुनवाई के बाद गुरुवार को शाम 6 बजे भार्गव मोहल्ले में 94.11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास भी करेंगे।
Bikaner//जनसुनवाई में नापासर सहित आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भीड़ लगी है। इससे पहले सुबह दस बजे नगरपालिका पहुंचने पर मंत्री गोदारा का स्वागत सम्मान किया गया, इसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,जसवंत दैया, मंजू देवी सुथार, ,चंपालाल पारीक,भंवरलाल ढाका,रामचन्द्र गोयल,बसन्त स्वामी,श्यामसुंदर माली सहित नागरिकों ने स्वागत सम्मान किया,इस अवसर पर एसडीएम,ईओ सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बीकानेर से शिव तवानियां कि रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Bikaner//अल सुबह उदासर, रायसर और नौरंगदेसर पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती मंत्री श्री मदन दिलावर
jaipur//जयपुर के लाल कोठी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई