BIKANER // मानवाधिकार व आरटीआई समिति ने श्रीडूंगरगढ़ SDM शुभम शर्मा का किया स्वागत

BIKANER

BIKANER // श्रीडूंगरगढ़: नवपदस्थापित SDM शुभम शर्मा का स्वागत, समिति ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया

BIKANER
BIKANER

कल 22 जुलाई को मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरग उपखंड कार्यालय में नव पदस्थापित उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी पदस्थापन पर उपखंड कार्यालय परिसर में साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदनऔर स्वागत समारोह कार्यक्रम किया गया।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड के नेतृत्व में समिति के सदस्यो ने उपखंड अधिकारी को अभिनन्दन पत्र देते हुए हार्दिक स्वागत किया। समिति के सदस्य महेश झंवर , सुभाष सिद्ध बाना एवं पवन नाई ने कहा कि इनके कार्यकाल में कस्बे की प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ रूप से संचालित हो, यही कामना करते है। उपखंड अधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए प्रशासनिक सहयोग और पर्यावरण संरक्षण एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। इस दौरान समिति के जिला महामंत्री रामनाथ जाखड़ शहर महामंत्री अनिल वाल्मीकि , सोनिया राजपुरोहित, यशोदा सिद्ध, पूरनमल नाई आदि सदस्य मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर शिव तवानिया की रिपोर्ट

BIKANER // “ऑपरेशन वज्र” में बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *