BIKANER // बीकानेर: तेज रफ्तार कार ने ली तीन जानें, फलोदी के दो नर्सिंग छात्र और एक राहगीर की मौत

बीकानेर के जयपुर-जोधपुर बाईपास पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो नर्सिंग स्टूडेंट्स और एक राहगीर की मौत हो गई।
मृतकों में खुमाराम (21) निवासी लोहावट, फलोदी और इंद्रकुमार (21) निवासी श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) शामिल हैं। दोनों खाना खाकर हॉस्टल लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। राहगीर अरविंद कुमार निवासी घड़साना भी चपेट में आ गया और इलाज के दौरान दम तोड़ गया। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BANSWARA // सतीश पूनिया का बांसवाड़ा दौरा, विधायक विवाद पर दी प्रतिक्रिया
BIKANER // बीकानेर के शिखरबंद महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक सम्पन्न