Bikaner //सत्यापन के अभाव में रुकी पेंशन तत्काल हुई शुरू

BIKANER सत्यापन के अभाव में रुकी पेंशन तत्काल हुई शुरू

Bikaner में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सोमवार को 25 केवाईडी में आयोजित शिविर

 

Bikaner
Bikaner

Bikanerसत्यापन के अभाव में रुकी पेंशन तत्काल हुई शुरू  पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सोमवार को 25 केवाईडी में आयोजित शिविर अलफुराम राम पुत्र मोडाराम के लिए राहत लाया।लगभग 80 वर्षीय वृद्ध अलफुरम ने बताया कि दस्तावेजों की कमी के कारण इसकी वृद्धावस्था पेंशन लंबे समय से बंद थी। ऐसे में सोमवार को लगे शिविर से पूर्व ग्राम पंचायत से उसे दूरभाष पर शिविर की जानकारी दी गई। शिविर स्थल पर संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक औपचारिकताएं करते हुए तत्काल पेंशन शुरू कर दी, जिससे उसे राहत मिली।

 

 

अलफुराम ने शिविर के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि शिविर के कारण यह संभव हो पाया। इसी प्रकार 74 वर्षीय छोटूदेवी भी वार्षिक सत्यापन के अभाव में पिछले 6 महीना से पेंशन से वंचित थी। सोमवार के शिविर के दौरान छोटूदेवी की पेंशन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर पेंशन तत्काल शुरू कर दी गई। उन्होंने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

BIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारेBIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारेBIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारेBIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारेBIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारेBIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारेBIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारे

BIKANER // तीस साल बाद मिला आवासीय पट्टा अब मिल सकेगा ऋण

 

BIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारे

BIKANER // बच्चों की शिक्षा के लिए निकली रैली, नारों से गूंजा गांव

BIKANER // तीस साल बाद मिला आवासीय पट्टा अब मिल सकेगा ऋणBIKANER // आपसी रंजिश के चलते दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को लाठी डंडों से पीटा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *