BHARATPUR // भरतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कम्बोडिया से ऑपरेट हो रही 400 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड मिर्जापुर से दबोचा

भरतपुर पुलिस ने 400 करोड़ की ठगी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपना लैपटॉप और फोन नदी में फेंक दिया। ठग न तो सिम यूज करता था और न ही सोशल मीडिया अकाउंट। वो अपनी पत्नी से वाईफाई लेकर अपनी गैंग को निर्देश देता था। पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा सामने आया। ठगी के इस खेल में विदेशी पार्टनर भी शामिल हैं। ठगी का पूरा नेक्सस कम्बोडिया से ऑपरेट हो रहा है।
भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया- 400 करोड़ की ठगी के मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी थी। हाल ही में ठगी गैंग के मास्टरमाइंड रोहित दुबे को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। ठग रोहित पत्नी के मोबाइल के वाईफाई के टेलीग्राम को यूज कर रहा था। यह अपना खुद का मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया साइट्स यूज नहीं करता था। भरतपुर पुलिस ने इंटेलिजेंस के आधार पर ठग को गिरफ्तार किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट