Banswara//बांसवाड़ा /भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक पर 1008 कलशों से दुग्ध का अभिषेक किया गया।

Banswara//गढ़ी सकल दिगंबर जैन समाज ने मुनि शेलनंदी जी महाराज एवं मुनि यादवेंद्र सागर जी के सानिध्य में जन्मकल्याणक मनाया ।
Banswara//जुना मंदिर जी में 1008 कलशों से भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया नया मंदिर जी में महावीर विधान का आयोजन हुआ ,जूना मंदिर जी मे आदिनाथ भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य पवन धिरावत परिवार एवम महावीर भगवान के पंचामृत अभिषेक का सौभाग्य विवेक दोसी परिवार तथा नया मंदिर जी मे आदिनाथ भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य धर्मेंद्र जी शाह एवम महावीर भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य अशोक जी दोशी परिवार ने प्राप्त किया ।
दोपहर में श्रीजी को गंधकुटी में विराजमान करके घोड़े,ऊंट गाड़ी एवम बैंड बाजे के साथ महाराज जी के सानिध्य में नगर भ्रमण करते हुए गढ़ी नर्सरी में पूजा अर्चना की गई। शाम को जूना मंदिर में भगवान महावीर के जन्मकल्याणक पर छोटे बालक बालिकाओं द्वारा भगवान महावीर की बाल क्रीड़ा की नाटिका का मंचन किया गया ।उपस्थित ,पवन शाह ,संदीप धीरावत,राकेश दोषी, प्रफुल जैन ,सिद्धांत दोसी ,नयनेश जैन, ,पुनीत जैन अमित पचौरी , राजदीप पंचोरी एवं समस्त समाजजन उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Banswara//बांसवाड़ा चार साल से फरार वारण्टी (अभियुक्त) को राजकोट गुजरात से किया गिरफ्तार