BARAN // कवाई के वार्ड 11 में गंदगी का अंबार, सरकारी कर्मचारियों की जमीन बनी बीमारी का कारण

कवाई कस्बे के वार्ड नंबर 11 समेत कई जगह इन दिनों गंदगी का आलम चरम पर है। जिससे क्षेत्र में मच्छर, बदबू और बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है। स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला गौरव पथ, जो वार्ड नंबर 11 से होकर गुजरता है, वहाँ स्थित खाली भूखंडों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।

स्थानीय निवासि सोनू यादव, सोनू नागर, टिंकू सुमन, नीतू गुर्जर, गोवर्धन गोयल, लीला सोनी, केदार बाई, सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने बताया कि इन भूखंडों की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने कई बार पंचायत और जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की। परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यह भूखंड किसी गरीब का नहीं है। बल्कि सरकारी कर्मचारियों के है। निवासियों का कहना है कि जब सरकार स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं पर करोड़ों खर्च कर रही है। तब सरकारी कर्मचारी ही अगर ऐसी लापरवाही करेंगे तो यह योजना कैसे सफल होगी। मोहल्लेवासियों की मांग है कि ऐसे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो। जो अपने निजी स्वार्थ के चलते पूरे मोहल्ले को बीमारियों के खतरे में डाल रहे हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारा से राजेश कुमार की रिपोर्ट