BARAN // सरकारी कर्मचारियों के भूखंडों पर पसरी गंदगी, मोहल्लेवासी नाराज़

BARAN

BARAN // कवाई के वार्ड 11 में गंदगी का अंबार, सरकारी कर्मचारियों की जमीन बनी बीमारी का कारण

BARAN
BARAN

कवाई कस्बे के वार्ड नंबर 11 समेत कई जगह इन दिनों गंदगी का आलम चरम पर है। जिससे क्षेत्र में मच्छर, बदबू और बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है। स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला गौरव पथ, जो वार्ड नंबर 11 से होकर गुजरता है, वहाँ स्थित खाली भूखंडों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।

BARAN
BARAN

स्थानीय निवासि सोनू यादव, सोनू नागर, टिंकू सुमन, नीतू गुर्जर, गोवर्धन गोयल, लीला सोनी, केदार बाई, सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने बताया कि इन भूखंडों की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने कई बार पंचायत और जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की। परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यह भूखंड किसी गरीब का नहीं है। बल्कि सरकारी कर्मचारियों के है। निवासियों का कहना है कि जब सरकार स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं पर करोड़ों खर्च कर रही है। तब सरकारी कर्मचारी ही अगर ऐसी लापरवाही करेंगे तो यह योजना कैसे सफल होगी। मोहल्लेवासियों की मांग है कि ऐसे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो। जो अपने निजी स्वार्थ के चलते पूरे मोहल्ले को बीमारियों के खतरे में डाल रहे हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बारा से राजेश कुमार की रिपोर्ट

BANSWARA // गढ़ी विधायक ने अवैध जमीन कब्जों पर की जनसुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *