BANSWARA // 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों का किया सम्मान

BANSWARA

10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों का किया सम्मान

BANSWARA
BANSWARA

प्रधानाचार्य ने लगातार तीसरे सत्र में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने पर विद्यालय के प्रथम तीन टॉपर को बधाई दी।

BANSWARA
BANSWARA

बांसवाड़ा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मोरडी गढ़ी में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों का किया सम्मान।

समारोह में प्रधानाचार्य उमेश खांट द्वारा विद्यालय के लगातार तीसरे सत्र में 10th बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने पर विद्यालय के प्रथम तीन टॉपर छात्र सहज जवेरी 96.83%, जूही भाटिया 95.17% व रैनी जैन 95% को बधाई दी। विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं सभी 19 बालिकाओं का गार्गी पुरस्कार हेतु चयन हुआ।

https://x.com/rajsthan15735

सभी 42 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अतिथियों द्वारा सहज जवेरी व अभिभावक संदीप जवेरी, छात्रा रैनी जैन अभिभावक चंद्रप्रकाश जैन, छात्रा भूमि नाई व अभिभावक निशा नाई एवं ध्रुवी भट्ट, हर्षद सुथार, मानव पंचाल, कनिष्क पाटीदार, ध्रुवी जैन, मोहम्मद अब्दुल,वीर राज सिंह, मोक्षराज सिंह, हिमेश उपाध्याय, युक्ति जैन, निधि चौहान आदि का सम्मान किया गया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

KHAIRTHAL-TIJARA // अहिल्या बाई होल्कर’ की 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित समारोह

CHITTORGARH // सांवलिया सेठ मंदिर को एक माह में 26.77 करोड़ का चढ़ावा

PALI // सड़क निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ की स्वीकृति पर विधायक का स्वागत किया

JAIPUR // मॉक ड्रिल एवं ब्लेक आउट का सफल आयोजन

JAIPUR // जेपी नड्डा का जयपुर दौरा, कहा- ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *