Badi//श्री बजरंग सेवा समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव महापर्व पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

Badi

Badi// बाड़ी /श्री बजरंग सेवा समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव महापर्व पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा  विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Badi
Badi

Badi//शनिवार को श्री बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति गुमट स्कूल के अंदर प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सनातन धर्म को सर्वोपरी मानते हुए समिति अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल एवं शोभायात्रा संयोजक रामकुमार चौधरी के नेतृत्व में समस्त टीम एवं समस्त नागरिक बंधुओं, प्रबुद्ध जनों के अपार प्रेम और अटूट स्नेह से कई विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रातः बेला में सर्व प्रथम श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत प्रातः 09 00 बजे से भव्य शोभायात्रा जिसकी शुरुआत अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल एवं शोभायात्रा संयोजक रामकुमार चौधरी के हाथों महाआरती कर की गई। जिसमें बाड़ी शहर के सर्व समाज के प्रबुद्धजनों एवं माताओं बहनों ने सैंकड़ों की संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा गुमट हनुमान मंदिर से आरम्भ होकर रामू हलवाई की दुकान से होते हुए सदर बाजार पहुंची जहां पर सिंह की शराब एवं विवेक शराब द्वारा शोभायात्रा संयोजक रामकुमार चौधरी का बेटा माल एवं दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया एवं सुबह यात्रा में सभी भक्तों का कोडिंग खिलाकर स्वागत किया गया इसके बाद शोभा यात्रा कहार गली पहुंची जहां पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंजनी पाराशर एवं जिला संरक्षक चिम्मन दास ने अपनी टीम के साथ शोभायात्रा संयोजक रामकुमार चौधरी एवं समिति अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल का सनातन संस्कृति के अनुसार स्वागत सम्मान किया।

Badi//पुष्प वर्षा की।इसके उपरांत शोभायात्रा के संयोजक रामकुमार चौधरी का ब्राह्मण समाज के पंडित जी हीरापुर वालों द्वारा साफा बांधकर दुपट्टा उड़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। शोभा यात्रा किला गेट होते हुए कोटपाड़ा होकर महाराज बाग से होते हुए हॉस्पिटल चौराहा होकर वापस हनुमान मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। जहां समस्त सनातन धर्म प्रेमियों को माताओं बहनों को श्री बजरंग सेवा समिति द्वारा भंडारा प्रसादी ग्रहण कराई गई। शोभायात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों एवं भामाशाहों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान करा कर स्वागत सम्मान किया गया।इसके उपरांत शाम 04 00 बजे से छप्पन भोग, फूल बंगला, संपूर्ण मंदिर परिसर का आकर्षक श्रृंगार फूलों से कराया गया। शाम 06 00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ अंत में विशाल प्रसादी वितरण कार्यक्रम श्री बजरंग सेवा समिति द्वारा आयोजित किए गए जिसको देखने एवं श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हजारों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों माताओं बहनों का तांता लगा रहा। समस्त नगर वासियों ने बजरंग सेवा समिति द्वारा आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम के में अंत में बजरंग सेवा समिति अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल एवं समिति संयोजक रामकुमार चौधरी ने समस्त आगंतुक अतिथियों कार्यकर्ताओं माताओं बहनों का आभार अभिनंदन व्यक्त किया।

इस दौरान बजरंग सेवा समिति के भगवती प्रसाद मित्तल राजेंद्र मंगल और खन्ना दुर्गा प्रसाद राजेंद्र गर्ग पप्पू संजय बंसल संजू परमार राम अवतार शर्मा, प्रदीप, बजरंग सेवा समिति के महामंत्री सुभाष चंद्र बंसल अनिल गर्ग सरेधी वाले, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल कुमार गोयल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर रजनी सिंगल अर्चना चौधरी शिप्रा राशि अग्रवाल, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंजनी पाराशर चिम्मन बाबा भूरा परमार साथ बाड़ी शहर में कार्यरत समस्त हिंदू वादी संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों माताओं बहनों ने भाग लिया। पुलिस प्रशासन के थानाधिकारी अमित शर्मा के साथ ट्रैफिक इंचार्ज गोविंद सिंह द्वारा संपूर्ण शहर में व्यवस्था भी रही चुस्त दुरुस्त। मीडिया कर्मियों ने भी इस पुनीत कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाई।
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Jaipur//जयपुर के लाल कोठी सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है

Jaipur//जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Dholpur//धौलपुर में महिलाओं का शराब ठेके पर अनोखा विरोध प्रदर्शन

Banswara//बांसवाड़ा /भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक पर 1008 कलशों से दुग्ध का अभिषेक किया गया।

Banswara//बांसवाड़ा चार साल से फरार वारण्टी (अभियुक्त) को राजकोट गुजरात से किया गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *