ALWAR // नर्सेज दिवस पर नर्सिंग स्टाफ ने किया रक्तदान

Alwar

ALWAR // नर्सेज दिवस पर अलवर में रक्तदान शिविर, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने दिखाया सेवा भाव

Alwar
Alwar

अलवर में नर्सेज दिवस के खास मौके पर अलवर शहर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर इस दिन को और भी खास बना दिया।

Alwar
Alwar

 कार्यक्रम संयोजक राजपाल ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए रक्त की आवश्यकता लगातार बनी रहती है, ऐसे में नर्सिंग समुदाय की ओर से यह एक बड़ा योगदान है वहीं सीएमएचओ योगेंद्र कुमार का कहना था कि दुर्घटनाओं और ऑपरेशनों की स्थिति में ब्लड की जरूरत होती है और कई बार मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में इस तरह के कैंप समाज के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि नर्सेज दिवस पर यह एक प्रेरणादायक कदम है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश को इस समय ऐसे सेवा कार्यों की आवश्यकता है रक्तदान जैसे सेवा कार्य, समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नर्सिंग स्टाफ और छात्रों की यह पहल निश्चित तौर पर सराहना के काबिल है।

https://x.com/rajsthan15735

अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट

BIKANER // प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ली बैठक

BARAN // श्री शिवाय वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *