ALWAR // नर्सेज दिवस पर अलवर में रक्तदान शिविर, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने दिखाया सेवा भाव

अलवर में नर्सेज दिवस के खास मौके पर अलवर शहर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर इस दिन को और भी खास बना दिया।

कार्यक्रम संयोजक राजपाल ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए रक्त की आवश्यकता लगातार बनी रहती है, ऐसे में नर्सिंग समुदाय की ओर से यह एक बड़ा योगदान है वहीं सीएमएचओ योगेंद्र कुमार का कहना था कि दुर्घटनाओं और ऑपरेशनों की स्थिति में ब्लड की जरूरत होती है और कई बार मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में इस तरह के कैंप समाज के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि नर्सेज दिवस पर यह एक प्रेरणादायक कदम है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश को इस समय ऐसे सेवा कार्यों की आवश्यकता है रक्तदान जैसे सेवा कार्य, समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नर्सिंग स्टाफ और छात्रों की यह पहल निश्चित तौर पर सराहना के काबिल है।
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
BIKANER // प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ली बैठक
BARAN // श्री शिवाय वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन