Baran// गो गोविंद कथा और नानी बाई का मायरा की कथा का किया शुभारंभ

कवाई मे श्री कृष्ण गौशाला के तत्व धान में सप्तम दिवसीय गो गोविंद कथा और नानी बाई का मायरा का आयोजन किया जा रहा है कथा परम 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगी तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा चार दिवसीय को गोगोविंद कथा का आयोजन किया जा रहा है
कथावाचक गौ सेवक डॉ प्रतिमा दीदी प्रेम शांति प्रवाहक मनुष्य मित्र महाराज केशनी विद्या में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा खेड़ापति बालाजी मंदिर से रवाना होकर मैं बाजार कली मोहल्ले ब्राह्मण मोहल्ले में होकर श्री कृष्ण गौशाला में कथा स्थल पर कलश स्थापित की है और को कथा का आयोजन किया जा रहा है कलश यात्रा में महिला पुरुष बच्चे बालिकाएं कलश लेकर शोभा यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा और गौ माता की जय जयकार करते हुए कलश यात्रा श्री कृष्ण गौशाला पहुंची
बारां से राजेश कुमार रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/