BANSWARA // बांसवाड़ा: कोतवाली पुलिस ने सूने मकान से जेवर चुराने वाले आरोपी एजाज को किया गिरफ्तार, सोना-चांदी बरामद

BANSWARA – बांसवाड़ा, सुने मकान से रात्रि मे सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफतार। कोतवाली पुलिस के SP हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन मे थानाधिकारी देवीलाल मीणा द्वारा टीम का गठन किया गया, टीम ने जाकर अभियुक्त एजाज उर्फ एजु पुत्र राजु खां निवासी खांटवाडा, हुसैनी चौक, थाना राजतालाब बांसवाडा को गिरफतार किया और न्यायालय में पेश किया। जहां पी सी रिमाण्ड प्राप्त कर सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये गये। अभियुक्त सुने मकानो के ताले तोड चोरी करने का आदि है। अनुसंधान जारी है।
12 मई को प्रार्थीया राधा देवी पत्नी रमेशचन्द्र जाति टेलर निवासी बांसवाडा की कोतवाली थाना मे दी रिपोर्ट कारवाही की रिपोट मे बताया की रात्री 2 बजे कोई अज्ञात चोर घुस कर चोरी कर ली जिसका पता हम जब सवेरे उठे तब पडोसीयो द्वारा बताया गया। कि आपके घर का ताला टुटा हुआ पडा है। जिस पर देखा तो तिजोरी टुटी हुई थी। तिजोरी के सारे लोक टुटे हुए थे। जिसमें सोने व चादी के जेवरात चोरी हो चुके है। कोई अज्ञात बदमाश मकान का ताला तोड कर चोरी कर के चले गये।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BIKANER // रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए 8 नवीन नीतियां व योजनाएं जारी की
BIKANER // कालू में फिर पकड़े गए अवैध गैस सिलेंडर, रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई में 28 सिलेंडर जब्त