Rajasthan// रिव्यू कमेटी ने एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक रिपोर्ट सौंपी सीएम भजनलाल शर्मा को

राजस्थान सरकार की ओर से गठित मंत्रिमंडल की रिव्यू कमेटी ने सीएम भजनलाल शर्मा को एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले रिपोर्ट सौंप दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिपोर्ट्स में परीक्षा को रद्द कर इन्हीं अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराने की सिफारिश की है.गृह विभाग ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भी रिपोर्ट भेजी है. किरोड़ी लाल एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मामला लगातार उठाते रहे हैं.
बता दे एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने 6 सदस्यीय मंत्रिमंडल की समिति बनाई थी, जिसके अध्यक्ष संसदीय कार्य एवं विधि कार्यमंत्री जोगाराम पटेल हैं. समिति ने सीएम को रिपोर्ट सौंप दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिव्यू कमेटी ने परीक्षा को रद्द करके परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को दोबारा शामिल करने कि सिफारिश की . जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली समिति में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, बाबूलाल खराड़ी, जवाहर सिंह बेढ़म, मंजू बाघमार को शामिल किया गया था.
एसओजी ने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा मानते हुए इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की थी. पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी थी. पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेजी. राज्य के महाधिवक्ता ने भी एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की थी.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/