Jaipur// जयपुर करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो साइबर फ्रॉडकर्ता बदमाशों को किया गिरफ्तार, साइबर बदमाशों ने दस बैंक खाताओ से 26,65000 रुपयों का फार्ड किया , करधनी थाना अधिकारी हरीश सोलंकी के निर्देशन में एक टीम का गठित किया गया,
गठित टीम द्वारा एसबीआई बैंक के ग्राहकों के खातों से अपने खातों में राशि स्थानांनतरित करने वाले बदमाशों के खातों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जानकारी प्राप्त कर बदमाश निशांत व आकाश सैनी को किया गया गिरफ्तार, जो स्वयं अपने एवं अपने परिचितों के खातों में स्थानांनतरित करते थे, बदमाशों को पकड़ने वाली टीम उप निरीक्षक चमन लाल,उप निरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल अजेंद्र सिंह की अहम भूमिका रहीं
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/