Rajasthan// बाड़मेर में हुआ भीषण हादसा , बुजुर्ग को 25 फीट तक घसीटा लग्जरी कार ने , मौके पर ही हुई मौत

rajasthan

Rajasthan// बाड़मेर में हुआ भीषण हादसा बी, बुजुर्ग को 25 फीट तक घसीटा लग्जरी कार ने , मौके पर ही हुई मौत

rajasthan
rajasthan

बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में सिणधरी रोड पर सरणु के पास सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग को अनियंत्रित लग्जरी कार ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग को कार करीब 20 से 25 फीट घसीटते ले गई। दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।

सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्रोई ने बताया कि बाड़मेर के सिणधरी रोड पर सरणु गांव के पास गोलाई में सड़क किनारे बैठे 65 वर्षीय बुजुर्ग गाजीखान निवासी सरणु को कार ने कुचल दिया। इससे मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर वाहन चालक नरपतसिंह निवासी कुड़ला के खिलाफ तेजगति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर हादसा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।

जैसलमेर रोड पर ग्रामीण थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास सड़क पर पशु आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महाबार पीथल निवासी तिलोकसिंह (31) पुत्र मोडसिंह बाइक पर सवार होकर शिव से बाड़मेर आ रहा था। रास्ते में सड़क पर अचानक पशु आ जाने से बाइक बेकाबू हो गई। सिर के बल गिरने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Dausa// दौसा बोरवेल में 5 साल के आर्यन की मौत फ्रैक्चर से नहीं, पानी में डूबने से हुई , निकालने के 36 घंटे पहले ही दम तोड़ा

Rajasthan// जवाई बांध के पानी पर जालोर में किसानों का महापड़ाव 24 दिन से जारी , गीत गाकर किसान महिलाओं ने सरकार का विरोध किया

Jodhpur// जोधपुर में डॉक्टर ने की आत्महत्या की , पत्नी के खिलाफ अपशब्द लिखा पेपर

Rajasthan// बालोतरा आज बंद, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन-समाज

Rajasthan// CM काफिले के एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले ASI का शव लेने से परिजनों का इनकार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *