TONK // पद के दुरुपयोग पर कलेक्टर ने हटाया पलाई पंचायत प्रशासक, लादू लाल रैगर को सौंपी कमान

उनियारा उपखण्ड क्षेत्र की पलाई ग्राम पंचायत के प्रशासक (सरपंच) को जिला कलेक्टर टोंक कल्पना अग्रवाल ने किया पद से कार्यमुक्त पलाई प्रशासक गोपीलाल मीना निवर्तमान सरपंच को अपने पद का दुरूपयोग करने के चलते कार्य मुक्त किया है।

जिला कलेक्टर ने उनकी जगह उप सरपंच लादू लाल रेगर को पलाई प्रशासक बनाने के जारी किए हैं आदेश पंचायत समिति उनियारा विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने वर्तमान उपसरपंच लादूलाल रैगर को प्रशासक पद एवं गोपनीयता की दिलवाई शपथ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
देवली उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट