BANSWARA // गढ़ी खेल मैदान में जलजमाव से खिलाड़ियों का खेलना हुआ मुश्किल, खेल प्रेमियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गढ़ी के हिम्मत खेल मैदान में क पानी की निकासी बंद होजाने की वजह से मैदान में हर बारिश में पानी घुस जाता है। बारिश के चार माह मैदान में पानी जमा रहता है। जिससे खेलने वाले खिलाड़ियों को समस्या होती है।

खिलाड़ियों का कहना है कि मैदान में पानी की निकासी के लिए बरसो पुराना एक नाला बना हुआ था। जिसको आस पड़ोस के रहने वाले लोगो ने बंद करदिया है। जिससे पानी की निकासी बांधित हो रही है।
जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर खेल प्रेमियों ने आज गढ़ी उपखंड अधिकारी कों ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट