BARAN // तालाब में मिली 70-75 भैंसें मृत, MLA ललित मीना मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश

खबर बारां जिले से है जहाँ आज बारां जिले में जलवाड़ा गांव के तालाब में लगभग 70-75 भैसो की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना प्राप्त हुई।

सुचना मिलने पर लोगों ने तुरन्त विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया। सुचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच शुरू की। मौके पर MLA ललित मीना भी मौजूद रहे।
MLA ललित मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा- भेंसो की मौत की पुष्टि होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
ALWAR // सरिस्का में किसानों का धरना जारी, गर्मी से दो किसानों की तबीयत बिगड़ी
TONK // टोंक में तिरंगा यात्रा को लेकर प्रजापति समाज की बैठक, पोस्टर हुआ विमोचित