BIKANER // सुरंग बनाकर बेचते थे डोडा पोस्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक ही दिन में खाजूवाला पुलिस की नशे के खिलाफ 2 बड़ी कार्यवाही कर दो अलग अलग कार्यवाही में करीब 90 किलो डोडा पोस्त जप्त किया।

बता दे की 8 KYD में करीब 8 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी अंगद को गिरफ्तार किया। और 82 किलो डोडा पोस्त के साथ 13 KJD निवासी आरोपी राजेश व आनंद बिश्नोई दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया। आरोपी पशु चारे के बाड़े में सुरंग बनाकर डोडा पोस्त बेचते थे दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की शुरू की गई
पूगल SHO पवन कुमार, दंतौर थानाधिकारी जेठाराम करेंगे मामले की करेंगे जांच, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में SHO सुरेंद्र कुमार प्रजापत के नेतृत्व मे हुई कार्रवाई, पुलिस टीम में SI सुरेश मील,ASI श्रवण कुमार, मांगीलाल, आईदान लेखराम, रामकुमार की रही विशेष भूमिका।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट
BIKANER // डेंगू से बचाव की मुहिम शुरू, बीकानेर में चलेगा जागरूकता अभियान
BANSWARA // शैक्षिक सत्र 2024-25 की तैयारी शुरू, परतापुर में हुई प्रशासनिक बैठक