ALWAR // हिंदू सेवकों ने मुस्लिम बेटियों को दिए आभूषण और नकद सहायता, समाज में एकता का संदेश

अलवर जिले की उमरैण पंचायत समिति क्षेत्र की माचड़ी ग्राम पंचायत में स्थित श्री 1008 पाबू जी महाराज माचड़ी धाम के सेवकों ने सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। पाबूजी के सेवक देशराज देवासी और शंभू देवासी द्वारा पलखड़ी गांव के मुस्लिम समाज की दो बेटियों की शादी में घरेलू सामान व चांदी के आभूषणों के साथ ₹5100 की राशि कन्यादान स्वरूप भेंट की।

सेवक देशराज देवासी ने बताया कि इस पुनीत कार्य से हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश समाज में गया है। इस आयोजन में उमरैण पंचायत समिति के उपप्रधान महेश सैनी, पूर्व प्रधान जाकिर खान, कमालुद्दीन खान, ईसब खान, कमलू . सरपंच जगदीश, देवासी परिवार के सदस्य एवं मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने कहा- ऐसे कार्य करने से देश में एकता और भाईचारा मजबूत होगा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BIKANER // खाजूवाला में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 90 किलो डोडा पोस्त बरामद
BIKANER // डेंगू से बचाव की मुहिम शुरू, बीकानेर में चलेगा जागरूकता अभियान