Rajasthan; राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग ; SMS हॉस्पिटल में चल रहा इलाज; पुलिस जुटी छानबीन में

jaipur

Rajasthan//राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग ; SMS हॉस्पिटल में चल रहा इलाज; पुलिस जुटी छानबीन में

jaipur
jaipur

राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में गुरुवार को एक छात्र ने खुद के शरीर में आग लगा ली. इस घटना में छात्र बुरी तरह से झुलस गया है. फिलहाल उसका सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

राजधानी जयपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर राजस्थान यूनिवर्सिटी से सामने आई है. यहां एक छात्र को खुद के शरीर में आग लगा ली. इस आत्मघाती कदम से छात्र बुरी तरह से झुलस गया है. उसे इलाज के लिए साथियों ने एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. पुलिस को भी मामले की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी है. यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र द्वारा खुद को आग लगाने की घटना से छात्रों में सनसनी फैल गई है. छात्र ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी पक्के तौर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

 

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विश्वविद्यालय के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे हुई. छात्र की मोटरसाइकिल में भी आगलगने की सूचना सामने आई है. बताया जाता है कि छात्र ने खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. घटनास्थल से पानी के बोतल में पेट्रोल भी बरामद हुआ है.

खुद से शरीर में आग लगाने वाले छात्र की पहचान दौसा निवासी ऋतिक मल्होत्रा के रूप में हुई है. ऋतिक राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ता है. कुछ लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे सवाईमाधोपुर; SP आवास पर लगाया जनता दरबार; खिरनी के ग्रामीणों की सुनीं परेशानी

Rajasthan; राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असरRajasthan; बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञान देव आहुजा ने देवली उनियारा कांड पर बयान दिया ; बोले- SDM की गलती होगी

Rajasthan; किरोड़ी लाल ग्रामीणों को सरकार संदेश देने पहुंचे ; बोले – घटना में हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकारRajasthan; उपचुनाव के बाद कांग्रेस में होने वाला है बड़ा फेरबदल ; डोटासरा ने दिल्ली भेजी लिस्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *