Chithodgad// दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर दिगम्बर संत खुशाल भारती महाराज के नेतृत्व में

Chithodgad//राष्ट्रीय महाकाल सेना, सर्व समाज सनातन सेवा समिति, सोमेश्वर महादेव भक्त मण्डल, खारी बावड़ी बालाजी मंदिर सेवा समिति और धार्मिक संगठनों की संयुक्त बैठक सोमेश्वर महादेव मंदिर आश्रम पर बैठक आयोजित हुई।
Chithodgad//जिसमें दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया और वह कार्यक्रमो को अंतरिम रूप दिया।
Chithodgad//राष्ट्रीय महाकाल सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी घनश्याम बारेगामा ने बताया की दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा, जन्मोत्सव के अंतर्गत 12 अप्रैल को शोभायात्रा वह 13 अप्रैल को भजन संध्या आयोजित होगी , जिसको लेकर तैयारियों शुरू।
https://www.instagram.com/?hl=en
Baran//राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा कवाई द्वारा आयोजित वरिष्ठ जन वाचनालय भवन का उद्घाटन कार्यक्रम