Rajasthan// राजस्थान में 7.5 लाख रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप  

jaipur

Rajasthan// राजस्थान में 7.5 लाख रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप

jaipur
jaipur

9 दिसंबर यानी आज जयपुर में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सुबह राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन पर पहुंचे. 7.5 लाख रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप , कार्यक्रम में अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी ने भी शिरकत की और मरुधरा के विकास का समर्थन करने के साथ ही पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की तरक्की की तारीफ की

राइजिंग राजस्थान समिट में अदाणी पोर्ट के एमडी करण अदाणी ने बताया कि आने वाले कुछ समय में राजस्थान की बढ़ती जीडीपी को देखते हुए उन्होंने यहां बड़े पैमाने पर निवेश बढ़ाने का फैसला किया है.

rajasthan
अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी ने कहा है कि राजस्थान में अदाणी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा.इस निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों में किया जाएगा.

राइजिंग राजस्थान समिट में अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है. राज्य में 25,000 नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, और युवाओं के लिए 4 लाख नौकरियों के सृजन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने के संकल्प का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा,”राजस्थान की जीडीपी को अगले 5 सालों में दोगुना करने का आपका लक्ष्य देखते हुए हमारा भी विश्वास बढ़ा है और हमने भी निवेश बढ़ाने का फैसला किया है.”

अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा,”भारत एक बदलाव के दौर पर है. पीएम मोदी ने जब 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी जो आजादी के बाद के 66 सालों में बनी थी. पिछले एक दशक में आपके नेतृ्त्व में यह दोगुने से भी ज्यादा हो गई है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan// बिरला ने मालासेरी मंदिर में किए दर्शन ; बोले- देवनारायण जी का आशीर्वाद गुर्जर समाज को हमेशा मिलता रहता है,

Jaipur//रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान ,

Rajasthan// जयपुर में तीन दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को बदला गया

Rajasthan// PM नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर , राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *