Jaipur// जयपुर पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने तीन ई रिक्शा चोर सहित एक खरीदार को किया गिरफ्तार

जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत ई रिक्शा चोरी के तीन आरोपी व एक खरीददार को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की 19 बैट्रियां सहित पांच ई रिक्शा किये बरामद,रैकी करने के लिए और वारदात को अंजाम देने के लिए वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल मय चाकू भी किया बरामद,
आरोपियों ने बताया कि चोरी करते समय या भागते समय कोई सामने आने पर उसे चाकू से डराने हेतु चाकू मोटरसाइकिल में रखते थे , चोरी की वारदातो का क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की लगातार चैकिंग कर किया खुलासा, आरोपियों द्वारा चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें सामने आई आरोपी नशे के लिए संगठित होकर करते थे चोरियो की वारदात, पुलिस थाना मुरलीपुरा द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने के लिए लगातार कारवाई जारी रहेगी, मुरलीपुरा थाना अधिकारी विरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा आस पास लगें सीसीटीवी कैमरों से ई रिक्शा चोरी करने वाले आरोपियों के फुटेज डवलप किये गये,
मुखबिर ख़ास से सुचना मिली कि सीसीटीवी फुटेजों में आ रहें संदिग्ध व्यक्ति देशप्रेम नगर में खड़े हैं, जिनके पास ई रिक्शा भी है,जो बेचने के फिराक में खड़े हैं,जिनको गठित टीम ने आरोपी अमित शर्मा, विक्रम सिंह, साजिद,हरीश सिंह पंवार को किया गिरफ्तार,इन आरोपियों से एक दर्जन से अधिक चोरी वारदात सामने आई , अनुसंधान जारी है
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट