Rajasthan// एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि और से स्वेटर वितरण। एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर हैं जरूरतमंदों का सहारा

एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि और से कौमी एकता के प्रतिक हज़रत किबला मस्तान शाह बाबा की याद में आज स्वेटर वितरण समारोह पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान के निवास पर आयोजित किया गया स्वेटर वितरण कार्यक्रम पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान, सीरत कमेटी सदर अंसार अहमद खान,आसीफ मुल्तानी, आसीफ जावेद ,हकीम खां,अली व ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के सानिध्य में वितरित किए गए, मकरानी ने बताया कि अभी भी प्रदेश में सर्दी का प्रकोप जारी है इसी को ध्यान में रखकर आज जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित कर राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया
क्योंकि मस्तान बाबा ने हमेशा अपने चाहने वालों को यही सलाह दी थी कि जरूरतमंदों की मदद करो, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान ने कहा कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद हमेशा जरूरतमंदों की मदद करता है कभी राशन वितरण, रक्तदान शिविर, कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण, पक्षियों के लिए परिंडे, वृक्षारोपण सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम समय-समय पर भामाशाहों का सहयोग लेकर करता रहता है जो कि पूरे संभाग एक मिसाल है, सीरत कमेटी सदर अंसार अहमद खान ने कहा कि आज ग्रुप की ओर से मस्तान बाबा की याद में जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित कर एक मिसाल कायम की। इस अवसर भामाशाह धर्मेंद्र कलाल,अली असगर,जोयब पटेल का आभार व्यक्त किया गया
डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356