BHARATPUR // भरतपुर में सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों का विरोध टैंट लगाकर किया अनिश्चितकालीन धरना, दी हाईवे जाम की चेतावनी

भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र के गुर्जर बलाई गांव में सड़क की बदहाली के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क के बीचों-बीच टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे रुदावल-रूपवास स्टेट हाइवे को जाम करेंगे।

श्रीराम गुर्जर ने बताया कि गांव से रुदावल कस्बे तक 4 किलोमीटर लंबा लिंक रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 20 साल पहले बना था। अब इस सड़क में 3 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी भरा है।जिससे छोटे वाहन चलना बंद हो गए हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
उन्होंने बताया गांव की 3 हजार की आबादी परेशान है लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे। विधायक ऋतु बनावत से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचीं। ग्रामीणों चेतावनी देते हुए कहा जब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं होता, धरना जारी रखेंगे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट