Tonk//टोक।वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की कार्यशाला निजी महाविद्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

Tonk//कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मजीद मलिक कमांडो की सहभागिता रही ।लोगों में वक्फ़ विधेयक-2025 के बारे में भ्रांतियों व विपक्षी पार्टियों के प्रचार से निपटने के लिए भाजपा ने कार्यशाला का आयोजन किया।

Tonk//कार्यशाला में कैलाश चौधरी ने कहा की आप सभी को वक्फ (संशोधन) विधेयक की मूल भावना और उद्देश्यों को जन जन तक पहुँचाना है। वक्फ सुधार के इस महत्वपूर्ण कदम से समाज में पारदर्शिता और समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा।जिससे समाज के हर वर्ग के हितों का संरक्षण होगा।उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल जो पास हुआ है, यह देश के हित में कानून है. गरीबों के कल्याण के लिए कानून है। विपक्ष और समाज के ठेकेदार देश का कानून ख़राब करना चाहते हैं. इस कानून के फायदे बताने के लिए पूरे देश में जन जागरण अभियान शुरू किया गया है. यह कानून गरीबों के कल्याण के लिए बना है।उन्होंने बताया कि विपक्ष के लोग अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच गलत भ्रांतिया फैला रहे हैं, जबकि वक्फ बिल गरीबों व मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के लिए समृद्धि वाला साबित होगा. वक्फ की संपत्तियों से जो लाभ अल्पसंख्यक के गरीबों को मिलना चाहिए था उनको नहीं मिला।
Tonk//मजीद मलिक कमांडो ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक में गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को ही मिलेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है, वहीं भाजपा गर्व और स्वाभिमान के साथ अपने आप को भारतीय कहने वाले नागरिक के रूप में उनको खड़ा करना चाहती है।उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा।कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 से वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा। गरीब का हक, सिर्फ गरीब को मिलेगा। वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में विपक्षी दलों द्वारा दुष्प्रचार, भ्रांतियों फैलाई जा रही हैं। इस कानून के तहत वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा।कार्यशाला में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर,जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल,गणेश माहुर, प्रभु बाडोलिया,विष्णु शर्मा,पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अबूबकर नकवी,पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन,दीपक संगत,शैलेन्द्र चौधरी, रामकिशन गुर्जर,वकार खान,राधेश्याम चांवला,रामचंद्र गुर्जर,नंदलाल छान,बबलू टैंकर,धोलू गुर्जर,प्रधान काबरा,बीना छामुनिया,कमलेश यादव,लोकेश गुप्ता गणेश सैनी,अब्दुल राशिद,तौसीफ खान, मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी,धर्मराज चौधरी,जितेन्द्र गुर्जर,हंसराज धाकड़,नीलिमा आमेरा,राजेश शर्मा,श्योराज चौधरी,महावीर पालीवाल,महबूब कुरैसी,राजेश शर्मा,दशरथ भाटी, रत्तीराम पहाड़िया,शम्भू शर्मा,सुरेश काचरिया,नजीरुद्दीन देशवाली, मेहबूब कुरेशी,अंजलि गुप्ता,जुली शर्मा,मोनिका जैन,मनीष सिसोदिया, विजय मलवानी,मोहर सिंह,शादाब खान,तारिक अजीज,रामदयाल जांगिड़ सहित अन्य मौजूद रहे।टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, राष्ट्रीय ध्वज के साथ किया गया दफन