Tonk//जैन तीर्थ स्थल नागेश्वर पार्श्वनाथ उन्हेल झालावाड़ में जार का प्रदेश स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन समारोह

Tonk

Tonk//जार पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत

Tonk
Tonk

Tonk//जैन तीर्थ स्थल नागेश्वर पार्श्वनाथ उन्हेल झालावाड़ में जार का प्रदेश स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन समारोह

Tonk//टोंक/झालावाड़ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) जिला झालावाड़ के तत्वावधान में प्रसिद्ध तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ उन्हेल में जार का प्रदेश स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं जैसे पत्रकार आवास योजना,पत्रकार सुरक्षा कानून, गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मेडिकल डायरी सुविधा व नेशनल रजिस्टर फ़ॉर जर्नलिस्ट के बारे में जार के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, संयोजक राकेश कुमार शर्मा व महासचिव सुरेश पारीक ने विस्तार से जानकारी दी और इनके समाधान के लिए जार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया। वहीं कार्यक्रम को उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल,जार प्रदेश संगठन महासचिव भवँर सिंह कछवाहा, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी,बीजेपी मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, जार जिला संरक्षक यशोवर्धन शर्मा,डॉक्टर राजकुमार बाघेला आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

Tonk//इस दौरान जार प्रदेश सचिव अशोक श्रीश्री माल, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम, कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी,उन्हेल थानाधिकारी रामकरण कटारिया, जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितेश शर्मा,दिलीप सोनी,रणवीर सिंह चौहान आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम में श्री नागेश्वर तीर्थ के मोहनलाल जैन ,19 वर्षीय उर्वी छावछुरिया का मानसिक तनाव पर अंग्रेजी में पुस्तक लिखने पर व जार जिला संगठन महामंत्री मेघा जैन को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर इस आयोजन में जार की ओर से प्रदेश स्तर पर सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम में जार प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश व्यास व प्रदेश सचिव अखलेश जैन का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर जार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मोदी,जिला संयोजक तूफान सिंह चौहान, महासचिव दिलीप श्रंगी,जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, रोमेश व्यास,जितेन्द्र पवार,किशोर सोनी,कमल सिंह, दिनेश विश्वकर्मा,सुरेश सिंह पंवार,अनीस आलम,रावजोत सिंह, मनोज त्रिपाठी,जिला सचिव आबिद हुसैन,डग तहसील अध्यक्ष अंशुल भावसार,गंगधार तहसील अध्यक्ष किशोर विश्वकर्मा,राहुल रावल,वसीम अकरम, अमजद अली,मुकेश पोरवाल,मुकेश शर्मा,कविता बैरागी,राज वर्मा,कार्यालय प्रभारी किशोर तंवर सहित कोटा,अलवर, टोक,जयपुर,अजमेर आदि जिलों के कई पत्रकार बन्नेधुओ ने भाग लिया।

टोक /झालावाड़ से अशोक शर्मा की रिपोर्ट 

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Jaipur//जयपुर के करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Khairthal//खैरथल तिजारा जिले की कोटकासिम पंचायत समिति के हरसौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम रेखा यादव ने किया औचक निरीक्षण।

Tonk//टोक ।राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंदवास पर आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर के तहत आयुष्मान आरोग्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Tonk//राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया

Khairthal//76 वे पुलिस दिवस के मौके पर राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल टपूकड़ा की बालिकाओं ने टपूकड़ा थाने का किया भ्रमण

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *