TONK // नारी सम्मान पर आधारित फिल्म ‘बैरण’ का टोंक में प्रमोशन, डायरेक्टर गोपाल नटराज ने की प्रेस वार्ता

टोंक जिला मुख्यालय पर राजस्थानी फिल्म बैरण को लेकर आज फिल्म के निदेशक गोपाल नटराज व उनकी पूरी टीम के कलाकारों के साथ प्रेस वार्ता की गई।

फिल्म के डायरेक्टर गोपाल नटराज ने बताया कि यह एक राजस्थानी फिल्म है। यह फिल्म राजस्थानी भाषा में ही बनाई गई है। व सामाजिक कुरीतियां को लेकर ही फिल्म का निर्माण किया गया है । उन्होंने बताया कि फिल्म का मुख्य उद्देश्य नारी पर हो रहे अत्याचारो को रोकना और नारी का सम्मान करना है। फिल्म 5अगस्त को रिलीज होगी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट