Rajasthan; हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी; कहा-केस वापस ले लो नहीं तो मारे जाओगे; अजमेर थाने में की शिकायत;

ajmer

Rajasthan// हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी; कहा-केस वापस ले लो नहीं तो मारे जाओगे; अजमेर थाने में की शिकायत;

ajmer
ajmer

अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर बताने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉलर ने गुप्ता को कोर्ट में दायर वाद को वापस लेने की धमकी देते हुए  कहा-केस

वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे।

मामला सोमवार रात 8 बजे का है। इसके बाद विष्णु गुप्ता देर रात क्रिश्चयन गंज थाने पहुंचे और शिकायत दी। धमकी भरे कॉल के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह 3 नवंबर को अजमेर आए थे। 5 नवंबर मंगलवार को को अजमेर कोर्ट में दरगाह में मंदिर होने के दावे

को लेकर पेशी है।

गुप्ता ने बताया कि- उन्होंने अजमेर कोर्ट में एक सिविल वार्ड पेश किया गया है। इसमें उन्होंने अजमेर दरगाह में श्री संकट मोचन महादेव मंदिर होने की याचिका लगाई है। इस याचिका को लगाने के बाद से

लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है। सोमवार को वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने उसे कोर्ट में दायर वाद को वापस लेने के लिए धमकाया गया है। इसके साथ ही ऑडियो

भेजकर गाली गलौज भी की गई है।

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया- दिल्ली निवासी विष्णु गुप्ता ने थाने पर शिकायत दी है। इसमें उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

विष्णु गुप्ता ने बताया की कॉलर ने फोन कर कहा कि तुम अजमेर आ गए हो वापस नहीं नहीं जा पाओगे। अजमेर दरगाह का केस वापस ले लो नहीं तो मारे जाओगे।

विष्णु गुप्ता ने बताया कि करीब 40 से 50 सेकेंड पर वॉट्सऐप पर कॉलर से बात की थी। इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। लेकिन, कॉलर की ओर से उसे वॉट्सऐप पर ऑडियो भेज कर गाली

गलौज की गई। इसके बाद उन्होंने अपने वकील से कॉन्टैक्ट किया और रात 10 बजे थाने पहुंचे।

ajmer
ajmer

विष्णु गुप्ता ने कहा- धमकी देने वाले वही लोग है जो नहीं चाहते की अजमेर दरगाह की सच्चाई दुनिया के सामने नहीं आए। लेकिन, मैं डरूंगा नहीं और आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा।

अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरगाह परिसर को भगवान संकट मोचन महादेव विराजमान मंदिर बताने की मांग को लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने 23 सितंबर को

अजमेर कोर्ट में वाद दायर किया था। विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के वकील शशि रंजन सिंह के जरिए अजमेर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए लगाया था। जिसे

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन की अदालत में ट्रांसफर किया गया था।

यहां पीठासीन अधिकारी नहीं होने के कारण प्रकरण लिंक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो प्रीतम सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए भेजा गया। बाद में क्षेत्राधिकार का मुद्दा

आने पर सेशन न्यायाधीश ने गत पेशी में वाद की अर्जी खारिज करते हुए उसे सक्षम अदालत में वाद प्रस्तुत करने को स्वतंत्र बताया। मामले में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में

दरगाह कमेटी व अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को पार्टी बनाया गया है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; खानों के बंद होने की स्थिति पर प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा; टीकाराम जूली ने कहा- इनके बंद होने के जिम्मेदार मुख्यमंत्री

Rajasthan; राजस्थान जाने से पहले चेक कर लें टाइमिंग; मंदिर के पट 6 नवंबर रात 10 बजे से 7 नवंबर शाम 5 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे बंद;

 

Rajasthan; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की प्रेसवार्ता; बोले- किरोड़ी सीएम को हटाना चाहते है, तो हम दोनों साढू हो गए

Rajasthan; भाजपा पर लगाया आरोप कांग्रेसी नेता टीकाराम जूली का बयान भाजपा ने पिछली सरकार की योजना बंद करने और नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया

Rajasthan; खींवसर उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डांगा का लोगों ने किया विरोध ; बीच में ही रोकना पड़ा भाषण

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *