Rajasthan; खींवसर उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डांगा का लोगों ने किया विरोध ; बीच में ही रोकना पड़ा भाषण

rajasthan

Rajasthan//खींवसर उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डांगा का लोगों ने किया विरोध ; बीच में ही रोकना पड़ा भाषण

rajasthan
rajasthan

नागौर खींवसर उपचुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा का जनसभा में विकास के कार्यों को लेकर विरोध हुआ. जनसभा के दौरान लोगों ने कहा कि यहां का विकास आपने नहीं, बल्कि बेनीवाल ने करवाया है.

राजस्थान के नागौर खींवसर उपचुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा का जनसभा में विकास के कार्यों को लेकर विरोध हुआ. जनसभा में रेवंतराम डांगा ने अपना संबोधन जैसे ही शुरू किया और खींवसर के

विकास कार्यों की बात शुरू की वैसे ही सामने बैठे लोगों ने कहा कि खींवसर में आपने क्या विकास कार्य करवाए. इसी को लेकर कार्यक्रम में तू तड़ाक हो गई. जिससे उन्हें कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.

बताया जाता है कि खींवसर उपचुनाव के लिए सोमवार देर रात्रि में बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने रोल ग्राम पंचायत के चोपड़ों गुर्जरों की ढाणी में चुनावी सभा करने

पहुंचे थे. जैसे ही वह चुनावी सभा करने पहुंचे, उसी दौरान वहां पर पहले तो लोगों ने बेनीवाल के जयकारे लगाए उसके बाद रेवंतराम डांगा और बेनीवाल के समर्थक दोनों ही आमने -सामने हो गए.

हालांकि, रेवतराम डांगा अपने चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने लगे. इस दौरान वो अपने विकास कार्यों को लेकर बात करने लगे. लेकिन इसी दौरान स्थानीय लोगों ओर बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के

बीस जंग छिड़ गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि आपने खींवसर के लिए विकास का क्या कार्य करवाया है? यहां तो विकास का कार्य तो सारा ही हनुमान बेनीवाल ने करवाया है. लेकिन रेवतराम डांगा ने कहा

कि यहां का पूरा विकास मैंने ही करवाया है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की प्रेसवार्ता; बोले- किरोड़ी सीएम को हटाना चाहते है, तो हम दोनों साढू हो गए

Rajasthan; भाजपा पर लगाया आरोप कांग्रेसी नेता टीकाराम जूली का बयान भाजपा ने पिछली सरकार की योजना बंद करने और नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया

Rajasthan; कोटा में पुलिस लाइन क्वार्टर में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई

Rajasthan; राजस्थान के सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा सकती है कार्यकाल;

Rajasthan; भाजपा की डबल इंजन सरकार रामगढ़ में विकास के नए आयाम करेगी स्थापित; मदन राठौड़ बोले- निश्चित रूप से खिलेगा कमल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *