Rajasthan; कोटा में पुलिस लाइन क्वार्टर में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई

kota

Rajasthan//कोटा में पुलिस लाइन क्वार्टर में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वे क्वार्टर में अकेले थे।

kota
rajasthan

पत्नी और बेटा भोपाल गए थे।बेटे ने भोपाल से पिता को फोन किया। फोन नहीं उठाने पर उसने पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी को फोन किया। उन्होंने जाकर देखा तो हेड कॉन्स्टेबल अचेत हालत में पड़े थे और उल्टी की हुई थी। वे उन्हें निजी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बोरखेड़ा थाना ASI करतार सिंह ने बताया- कोटा एएसपी ऑफिस में तैनात हेड कॉस्टेबल लालाराम (50) की मौत हुई है। वे मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले थे। परिजन कोटा आ गए हैं। हेड कॉन्स्टेबल के बेटे महेंद्र ने रिपोर्ट दी है, जिसमें हार्ट अटैक से मौत होना बताया है। बेटे का कहना है कि उसके पिता बीमार रहते थे।

ASI ने बताया- वे पत्नी और बेटे के साथ पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टर में रहते थे। बेटे के साथ पत्नी अपनी बेटी से मिलने भोपाल गई थी। बेटी भोपाल से नर्सिंग कर रही है। बेटे ने भोपाल से सोमवार शाम 7 बजे के करीब अपने पिता को फोन किया। फोन नहीं उठाने पर उसने पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी गनमैन मोमराज को फोन किया।

पड़ोसी मोमराज ने क्वार्टर में जाकर देखा तो लालाराम बेड पर अचेत हालत में पड़े थे। बेड के पास उल्टी हो रखी थी। अन्य लोगों की मदद से उनको निजी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से उसे एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। हेड कॉन्स्टेबल का बेटा बीएड कर रहा है। उसका कहना है- पिता बीमार रहते थे। उन्हें बीपी की समस्या थी।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान के सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा सकती है कार्यकाल;

Rajasthan; भाजपा की डबल इंजन सरकार रामगढ़ में विकास के नए आयाम करेगी स्थापित; मदन राठौड़ बोले- निश्चित रूप से खिलेगा कमल

Rajasthan; दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया सचिन पायलट ने

Jaipur// एयरपोर्ट पर जयपुर लिखी टीशर्ट पहनकर पहुंचे दिलजीत दोसांझ:बोले- इस प्यार को कभी भूला नहीं पाऊंगा; राजस्थान की पगड़ी को किया सलाम

Rajasthan; बालोतरा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ की कार्रवाई; 500-500 रुपये के 9 लाख रुपये के नकली नोट पुलिस ने किए बरामद; 1 अरेस्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *