Rajasthan; मंत्री-एमएलए के काम नहीं हो रहे, जनता के क्या करवाएंगे डोटासरा ने bjp और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना

rajasthan

Rajasthan//मंत्री-एमएलए के काम नहीं हो रहे, जनता के क्या करवाएंगे डोटासरा ने फिर एक बार bjp और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना; टिकट मिलते ही किरोड़ी ने खुद को मंत्री कहना चालू कर दिया;

rajasthan
rajasthan

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा- टिकट मिलते ही किरोड़ी ने खुद को मंत्री कहना चालू कर दिया। इसके पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और मंत्री भी रहे।
दरअसल, डोटासरा शुक्रवार को सीकर में नवलगढ़ रो​ड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने किरोड़ीलाल मीणा और भाजपा पर निशाना साधा।

मंत्री-एमएलए के काम नहीं हो रहे, जनता के क्या करवाएंगे

 

डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधियों को कोई पूछ नहीं रहा है। ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी है। राजस्थान में दो ही तरह के लोगों के काम हो रहे हैं या तो ब्यूरोक्रेसी से जिसकी सांठ-गांठ हो या दिल्ली से किसी की पर्ची आई हुई है। हर मंत्री और एमएलए को आप पूछ लीजिए- उनके खुद के काम ही नहीं हो रहे तो वो जनता के तो क्या काम करवाएंगे।

rajasthan
राजस्थान कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

पीसीसी चीफ ने कहा- कृषि मंत्री ने इस्तीफा देकर 3 महीने तक असमंजस की स्थिति बनाए रखी। इस्तीफा भी दे दिया और मंत्री भी रहे। हूं भी और नहीं भी। टिकट मिलने के बाद में जिस तरह से उन्होंने अपने आपको वापस मंत्री कहना चालू कर दिया, ऐसी चीजें वर्तमान में बीजेपी की राजनीति के चरित्र को उजागर करती है कि वह अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं न कि जनता के स्वार्थ के।
गोविंद सिंह डोटासरा ने उप चुनाव पर बोलते हुए कहा- जिन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं, वहां नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार चालू हो चुका है। वहां हमने टीमें लगा दी है। हमारे 15-20 सीनियर लीडर हैं, उनकी ड्यूटी लगाई गई है। वह लोग लगातार प्रचार में लगे हुए हैं। 3 नवंबर के बाद प्रचार और तेज होगा।
डोटासरा ने कहा- पिछले 10 महीने में राजस्थान में बीजेपी सरकार की विफलताएं हैं। वादे करके इन्होंने सत्ता हासिल की थी, लेकिन कोई भी काम नहीं किया है। किसी का कोई काम नहीं हो रहा है और हर वर्ग दुखी और परेशान है।
कांग्रेस से बागी होने वाले नेताओं की बात पर डोटासरा ने कहा- इसके लिए रिपोर्ट मंगवाई गई है। यदि कोई कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ व्यक्ति है और बागी है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। हम लोग उसको पार्टी से बाहर करेंगे। जो कांग्रेस में विश्वास करता है, जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करता है, जो कांग्रेस को मजबूत करता है उन लोगों के अलावा जो भी ऐसे लोग हैं जो अपने स्वार्थ के लिए पार्टी को नुकसान करते हैं, उनसे हम कोई वास्ता नहीं रखने वाले।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; जयपुर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गिराया बदमाश को , किया गिरफ्तार ;बदमाश पर्स लूटकर बाइक दौड़ा रहा था;

Rajasthan सरकार करेगी छोटे जिलों का विलय; रिव्यू कमेटी ने की सिफारिश; 31 दिसंबर से पहले होगा निर्णय

Rajasthan; नरेश मीना ने कांग्रेस और भाजपा की बढ़ा दी मुश्किलें; नरेश मीना को मिला बेनीवाल, BAP और भाटी का स्पोर्ट;

Rajasthan; अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, सबसे महंगे घोड़े आये मेले में; कीमत 1 करोड़ रुपए

Jaipur; दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे जयपुर; कॉन्सर्ट से पहले हुआ शानदार स्वागत; दोसांझ ने फनी अंदाज में शेयर किया वीडियो

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *