Rajasthan// राजस्थान के शिव सैनिकों का उद्धव ठाकरे से मोह भंग
rajasthan
हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे जी की विचारधारा से प्रभावित राजस्थान के शिव सैनिक उद्धव ठाकरे जी द्वारा हिन्दूत्व छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाने से लम्बे समय से नाराज़ हैं,ओर अब राजस्थान के समस्त जिलों के अधिकांश नये पुराने पदाधिकारियों ने दूरभाष पर चर्चा कर श्री एकनाथ शिंदे जी के साथ कार्य करने का मन बना लिया है
सभी शिव सैनिकों की इच्छा पर शिवसेना कोटे से केन्द्र सरकार में मंत्री श्री प्रताप राव जाधव जी एवं राजस्थान की सम्पर्क प्रमुख श्रीमती जयश्री शुक्ला जी एक कार्यक्रम में अलवर पधारकर एक संकल्प बैठक में राजस्थान से प्रमुख शिव सैनिकों को संगठन में शामिल करवाने के लिए 5 जनवरी 2025 रविवार को पधार रहे है, उपरोक्त कार्यक्रम में पुरे राजस्थान से लगभग 500 वरिष्ठ साथी शामिल होने वाले है
मंत्री महोदय द्वारा उपरोक्त आयोजन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है,दिल्ली के नजदीक राजस्थान के प्रवेश द्वार अलवर में मंत्री महोदय का भव्य स्वागत रखा गया है, राजस्थान से पधार रहे साथियों को कार्यक्रम संयोजक राजकुमार गोयल को अवगत कराते हुए एक दिन पहले 4 जनवरी 2025 शनिवार को दोपहर 12 बजे तक अलवर पहुंचना अनिवार्य है -आपके रूकने, भोजन की सभी व्यवस्थाएं अलवर संगठन द्वारा सुनिश्चित की गई है
उपरोक्त कार्यक्रम आपको अच्छा लगेगा यह विश्वास दिलाते हुए हम सभी शिव सैनिक राजस्थान
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/