Rajasthan// पेट्रोल पंप पर हुए झगड़े का बदला, दो युवकों ने मशीन के पास आग लगाकर हुए फरार

ajmer

Rajasthan// पेट्रोल पंप पर हुए झगड़े का बदला, दो युवकों ने मशीन के पास आग लगाकर हुए फरार

Rajasthan

राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार रात दो युवकों ने मिलकर एक पेट्रोल-पंप की मशीन के पास आग लगा दी आग लगने के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए. जब पेट्रोल पंप के ऑफिस में बैठे कर्मचारियों ने आग देखी तो वे तुरंत भागकर बाहर आए फायर एक्सटिंगुइशर की मदद से मशीन के पास पड़ी पेट्रोल की बोतल की आग को बुझाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

आग लगाने से लेकर बुझाने तक की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह पेट्रोल पंप लोहागल में बना हुआ है, जिसके मालिक का नाम अजीत सिंह है. वे अजमेर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर रह चुके हैं. इस घटना के बाद उनके बेटे अभिमन्यु ने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद से ही पुलिस दोनों युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है. मेयर का कहना है कि यह आग उन्हीं दो युवकों ने लगाई है, जिनके साथ पेट्रोल पंप कर्मचारियों का झगड़ा हुआ था.

 

Rajasthan

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात चार लड़के एक काम में सवार होकर पेट्रोल पंप पर आए थे. पहले उन्होंने अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाया और फिर उसकी पेमेंट ऑनलाइन कर दी. लेकिल पंप कर्मचारियों को ऑनलाइन भुगतान का मैसेज तकनीकी कारण के चलते कुछ देर बाद मिला. इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारी और कार सवार लड़कों में तनातनी हो गई. हालांकि कहासुनी के बाद सभी कार सवार लड़के वहां से चले गए.

फिर कुछ समय बाद वही कार सवार लड़के बोतल में पेट्रोल भरकर वापस पेट्रोल पंपर पर आए. मशीन के पास पेट्रोल छिड़का और माचिस से आग लगाकर भाग गए. कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप ले लिया. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पेट्रोल पंप मालिक के बेटे अभिमन्यु ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार सावर लड़कों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने भी गंभीर प्रवृत्ति के अपराध के चलते थाना प्रभारी अरविंद चरण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और रात से ही कर सावर लड़को की तलाश शुरू कर दी.

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Banswara// प्रदर्शन करने जा रहे थे BAP विधायक, बॉर्डर पर पुलिस ने रोका

Rajasthan// CM काफिले के एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले ASI का शव लेने से परिजनों का इनकार

Jaipur// हवा महल से भाजपा विधायक बोले – देश को किसी और से नहीं बल्कि राहुल गांधी से ही खतरा है

Rajasthan// बालोतरा में दिनदहाड़े दलित युवक की हत्या पर कांग्रेस नेताओ ने भजनलाल सरकार को घेरा

Rajasthan// बेनीवाल ने CM के काफिले में हुई दुर्घटना पर उठाया सवाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *