Rajasthan;प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा होगी 27 अक्टूबर को ,पांच जिला मुख्यालय अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर होगी परीक्षा

rajasthan

Rajasthan//प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा होगी 27 अक्टूबर को ,पांच जिला मुख्यालय अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर होगी परीक्षा

rajasthan
rajasthan

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोग्रामर भर्ती एग्जाम कल यानी 27 अक्टूबर को होगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही अपलोड कर दिए गए हैं। पांच जिला मुख्यालय अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर पर हो रही इस परीक्षा में करीब 72 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

rajasthan
rajasthan

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थी आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके हासिल कर सकेंगे। सेंटरों पर एक घंटा पहले तक एंट्री दी जाएगी। बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में प्रोग्रामर के 352 पदों के लिए आयोग यह परीक्षा कराएगा।
रोल नं 2095169 से 2095528 तक के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए (16-0090), भवानी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 344-ए, कटेवा नगर, मेट्रो पिलर नंबर 69, 79 के सामने, न्यू सांगानेर रोड, गुर्जर की थड़ी, जयपुर पर उपस्थित होना होगा। इस परीक्षा केन्द्र के दूरभाष नंबर- 9001773111 हैं।

पूर्व में इन रोल नं के अभ्यर्थियों को (16-0130), श्री राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कटेवा नगर, न्यू सांगानेर रोड, गुर्जर की थड़ी, जयपुर, पिन कोडः 302001 परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था। जिसे बाद में बदला गया।
प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन साल 2013 के बाद अब किया जा रहा है। यानी करीब 10 साल बाद यह परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहेगी। कारण इससे पहले आयोग की पिछली परीक्षाओं में रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से बेहद ही कम अभ्यर्थी परीक्षाओं में शामिल हुए हैं।
25 जनवरी 2024 को जारी भर्ती विज्ञापन में पदों की संख्या 216 थी। विभाग ने बाद में 136 पद और बढ़ा दिए। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 352 हो गई। इससे पहले 2013 में हुई प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा में भी पद बढ़ाए गए थे। उस समय 173 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन बाद में 18 पद और बढ़ाए गए थे। इस प्रकार कुल 191 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

rajasthan//पेंशन के लिए 4 महीने से परेशान बुजुर्ग ; विभागीय अधिकारी बोले- ऊपर से बजट नहीं आ रहा

ajmer //जेएलएन हॉस्पिटल में महिला ने दिया बेटी को जन्म, इमर्जेन्सी यूनिट में गुंजी किलकारी; मध्यप्रदेश जा रहा था परिवार

Rajasthan लोक सेवा आयोग ने EO/RO भर्ती 2022 परीक्षा को किया रद्द, एग्जाम होगा दोबारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *