Rajasthan//अजमेर दरगाह विवाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने तंज कस्ते हुए कहा – मस्जिद के नीचे मंदिर नहीं, वोट बैंक ढूंढ रहे हैं

Ajmer

Rajasthan//अजमेर दरगाह विवाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने तंज कस्ते हुए कहा – मस्जिद के नीचे मंदिर नहीं, वोट बैंक ढूंढ रहे हैं

Ajmer
Ajmer

अजमेर दरगाह विवाद पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने बयान दिया , बोली – कि यह लोग मस्जिदों के नीचे मंदिर नहीं ढूंढ रहे हैं, बल्कि उन्हें लगता है की मस्जिदों के नीचे उनका वोट बैंक मिलेगा। इल्तिजा ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कहा कि ये दिखाना चाहते हैं कि हमने मुसलमानों को तंग किया।

अजमेर दरगाह विवाद पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने बयान दियाअपने बयानों में उन्होंने कहा- इनका मेजोरिटी वोट बैंक हिंदू है, जो रैबिट हिंदू है। ऐसा कर उन्हें बहलाना-फुसलाना चाहते हैं। उन्हें ये दिखाना चाहते हैं कि देखो हमने समााजिक और आर्थिक तौर पर मुसलमानों को तंग किया।

 

अब जहां यह इबादत करते है वह इमारत भी हम तोडेंगे। ये बहुत गलत है। उन्होंने कहा- हमें ऐसे विभाजनकारी एजेंट से सावधान रहना चाहिए जो समाज को बांटने का काम करते हैं।
वे बोले- हम खुदाई कर रहे हैं, यह क्या डेवलपमेंट का हिस्सा है ? कश्मीर में आप कहते हैं हम रेलवे लाइन बनाएंगे लेकिन यहां पर जो मेजोरिटी मुस्लिम हैं, उनके मस्जिदों को तोड़ना चाहते हैं। न असल में यह समाज के हर तबके के लिए नुकसानदेह है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Jodhpur//संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर में 15 करोड़ रूपये के सड़क निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास,

Rajasthan//सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात कर ’कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान पर चर्चा की

Rajasthan//राज्य मंत्री ने किया ‘मेरे गांव की मिट्टी’ अभियान का शुभारंभ, कहा- रसायनमुक्त खेती समय की आवश्यकता,

Jaipur//राइजिंग समिट में पीएम मोदी सहित ये केंद्रीय नेता आएंगे जयपुर

Jaipur//भांकरोटा थाना पुलिस ने , नकबजनी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *