Rajasthan//पुलिस थाना विश्वकर्मा की बड़ी कार्रवाई बैट्रियां चोरी करने की वारदातों मुकदमों का किया खुलासा

पुलिस थाना विश्वकर्मा की बड़ी कार्रवाई, एटीएम की बैट्रियां चोरी होने की वारदात का पुलिस थाना विश्वकर्मा की टीम द्वारा तत्पता से कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही वारदात का खुलासा करते हुए, दो शातिर बदमाशों को मय बैट्रियां व एक ई रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार, बदमाशों से कहीं चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ,
बदमाशों के कब्जे से चोरी की तीन बैट्रियां सहित वारदात में प्रयुक्त कैंचीनुमा वायर कट घटना में प्रयुक्त वाहन ई रिक्शा व बदमाशों ने भय कारित करने के उद्देश्य से अपने पास रखा एक चाकू को भी किया गया बरामद, गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक बदमाश निरंजन स्वामी पूर्व में बैट्रियों का कार्य करता था, तथा वह बैट्रियों के बारे में विशेष जानकारी रखता था, उसने एटीएम जैसे वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाते हुए,
rajasthan
जयपुर शहर में जगह-जगह लगे हुए एटीएम को निशाना बनाते हुए, पूरे एटीएम संस्थानों में लगी बैट्रियां चोरी करने लगा, इसी क्रम में पुलिस थाना विश्वकर्मा रोड नंबर 17 स्थित हिटैची कम्पनी के एटीएम में चोरी की गई बैट्रियों को ई-रिक्शा में ले जाते हुए, बदमाश यशपाल स्वामी व निरंजन स्वामी को गिरफ्तार किया, पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस थाना बजाज नगर, करणी विहार, सहित अन्य थाना क्षेत्र में लगे एटीएम की बैट्रियां चोरी करने की वारदातों मुकदमों का भी खुलासा हुआ
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Jaipur // बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बालमुकुंद आचार्य महाराज के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन