Rajasthan; देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी ; राजेंद्र गुर्जर 40 हजार 914 मत से जीते

rajasthan

Rajasthan//देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी ; राजेंद्र गुर्जर 40 हजार 914 मत से जीते

rajasthan
rajasthan

देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली है। यहां बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने 40 हजार 914 मत से जीत दर्ज की है। यहां कुल 20 राउंड गिनती हुई। 16वें राउंड में स्थिति साफ हो गई थी। बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर ने 41 हजार से अधिक मतों से लीड बना ली थी। 15वें राउंड में कुल एक लाख 53 हजार 887 मतों की गणना हुई है। इसमें बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से 41 हजार 800 मतों से आगे हैं। राजेंद्र गुर्जर को बारहवें राउंड तक कुल 82 हजार 532 मत मिले हैं।

वहीं, कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा को 23 हजार 636 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 42 हजार 570 मत मिले है। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में वोटों की काउंटिंग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में की जा रही है। होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हो चुकी है। अन्य मतों की गणना चल रही है।

13 नवंबर को हुए उप चुनाव में कांग्रेस-भाजपा सहित आठ प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने मतदान किया था। यहां 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। महिलाओं ने 63.08 एवं पुरुषों ने 67.44 प्रतिशत मतदान किया। इस सीट से भाजपा के पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा, राइट टू रिकॉल पार्टी के योगेश शर्मा एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शकील उर रहमान, नरेश कुमार मीना, दिनेश कुमार, प्रहलाद सैनी एवं जसराम चुनाव मैदान में हैं।

मगणना को लेकर प्रशासन की ओर से शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। सुरक्षा की दृष्टि से थ्री लेयर में आठ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। इन व्यवस्थाओं का शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा, सामान्य पर्यवेक्षक आशीष ठाकरे ने मतगणना स्थल पहुंचकर जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सौम्या झा ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के ड्राइंग लैब में टेबल नंबर एक से चार पर डाक मतपत्र की एवं टेबल नंबर 1 से 8 पर ईवीएम की मतगणना होगी। साथ ही कमरा एन-7 में टेबल नंबर 9 से 16 पर भी ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी। कमरा एन-6 में टेबल नंबर 1 से 5 पर ईटीबीपीएस प्री काउंटिंग होगी।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान उपचुनाव दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डीसी बैरवा ने लगभग 2100 मतों किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को पछाड़ा

Rajasthan; चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा ने 23842 वोटों से जीत दर्ज की

Rajasthan; रामगढ़ में 5 राउंड की गिनती बीजेपी आगे: EVM से 22 राउंड की काउंटिंग होगी,

\Rajasthan; राजस्थान में भाजपा 2, कांग्रेस 2 सीट पर आगे:किरोड़ीलाल के भाई 1650 वोट से पीछे, बेनीवाल की पत्नी पीछे, BAP दो सीट पर आगे

Rajasthan; रामगढ़ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती शुरू ; EVM से गिनती शुरू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *