Rajasthan; सीकर में साइंस कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स एफएसएफ में सीटों का सरकारीकरण करने की मांग की , बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे

sikar

Rajasthan//सीकर में साइंस कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स एफएसएफ में सीटों का सरकारीकरण करने की मांग की , बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे

sikar
sikar

सीकर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री साइंस एफएसएफ में रिक्त सीटों पर आवेदन शुरू करने व सीटों का सरकारीकरण करने की मांग को लेकर एसएफआई की ओर से कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन जारी है। स्टूडेंट्स कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर धरना लगाकर बैठ गए हैं और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया- गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में केमिस्ट्री साइंस में एसएफएस की 20 सेल्फ फाइनेंस सीट है। जिनमें 30 गवर्नमेंट की सरकारी सीट है। कॉलेज में टोटल 50 सीट है। सेल्फ फाइनेंस की 20 सीटों पर इस बार कुल 9 आवेदन आए हैं। लेकिन आयुक्तालय जयपुर ने इन 9 सीटों की लिस्ट जारी नहीं की जिससे छात्रों में आक्रोश है। स्टूडेंट्स की मांग है कि एसएफएस की सभी सीटों को सरकारी किया जाए।

 

एसएफआई की मांग है- इन 9 सीटों की जल्द लिस्ट जारी की जाए नहीं तो 20 सीटें को सरकारी कर दी जाए। जिससे स्टूडेंट्स को लाभ मिले। स्टूडेंट्स ने बताया- सीटों के सरकारीकरण की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से स्टूडेंट्स कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन भी दिए गए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। स्टूडेंट्स को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है।

वहीं स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द लिस्ट जारी नहीं की गई तो एसएफआई उग्र विरोध-प्रदर्शन करेगी। छात्र अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। बतां दें कि इससे पहले स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बाहर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बेरवा का पुतला फोन कर नारेबाजी की थी।

धरना स्थल पर छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, छात्रसंघ महासचिव गजेंद्र वर्मा, रींगस तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, अंकित यादव, विजेंद्र, लोकेंद्र, प्रियांशु, ऋषभ चौधरी, राहुल कुमावत, अरमान सैनी, अमन, तनुज, आर्यन, विकास सहित अनेक छात्र नेता बैठे हुए हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; अखिलेश यादव पहुंचे जयपुर; राजस्थानी साफा पहनाकर किया स्वागत ; यूपी से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे अफसर

Rajasthan; राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग ; SMS हॉस्पिटल में चल रहा इलाज; पुलिस जुटी छानबीन में

Rajasthan; राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असर

Rajasthan; अजमेर में होटल का नाम बदलने पर जिले में सियासत गरमाई ; खादिमों के संघ सचिव पर बाबा बालक नाथ ने किया पलटवार

Rajasthan; मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा- जिन अधिकारियों ने – एफएसओ भर्ती प्रक्रिया में अड़चन लगाई है, उन्हें बाहर भेजो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *